Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति कैसे पता करें?

Published on Nov 9, 2022Updated on Nov 1, 2023

पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति कैसे पता करें?

अचानक से किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो उसके लिए पर्सनल लोन एक महत्वपूर्व जरिया बनकर उभरा है। नौकरीपेशा हो या खुद का कारोबार करने वाले पर्सनल लोन हर किसी के पैसों की जरूरत पूरी करता है। 

एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर आपको अपने आवेदन की ताजा स्थिति के बारे में घर बैठे पता करने की सुविधा मिलती है। हम सब जानते हैं कि लोन के लिए आवेदन करने के बाद जब तक लोन की राशि हमारे खाते में नहीं आ जाता है, तब तक हम काफी तनाव से गुजरते हैं। लोन पाने के लिए काफी मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना होता है और बहुत सारे कागजी काम भी करने होते हैं। ऐसे में घर बैठे ही अपने पर्सनल लोन आवेदन की ताजा स्थिति जानना आपके तनाव को कुछ कम कर सकता है।  

एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति जानने के तरीके

1) एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: लोन आवेदन की ताजा स्थिति ऑनलाइन पता करने के लिए एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर में ‘Contact Us‘ सेक्शन पर क्लिक करें। ‘Contact Us‘ पेज पर ‘ट्रैक योर पर्सनल लोन एप्लीकेशन‘ टैब पर क्लिक करें। यह आपको आपके पर्सनल लोन की ताजा स्थिति जानने वाला पेज पर ले जाएगा। यहां आपसे आपको एप्लीकेशन लीड आईडी के अलावा, आपका मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। ध्यान रहे आपने जो एप्लीकेशन में जानकारी दी है, वही जानकारी यहां सही सही दर्ज करें। ओटीपी आपके एप्लीकेशन में दिए गए मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा। अगर आपने सही जानकारी दी है, तो ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर आपको कुछ संशोधन करना है, तो ‘रीसेट’ बटन पर क्लिक करके सही जानकारी दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें। आपके स्क्रीन पर आपके लोन एप्लीकेशन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

2) कस्टमर केयर से संपर्क करें: हमारे फ्री टोल संख्या 1800 103 6001 पर संपर्क करके भी आप अपने लोन आवेदन की ताजा स्थिति जान सकते हैं। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच(रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर सभी दिन) कॉल करें। इसके लिए एप्लीकेशन और अपनी पर्सनल डीटेल्स अपने पास रखें। कस्टमर केयर से बात करके समय आपसे आपकी डीटेल्स मांगी जाएगी। 

3) मिस्ड कॉल दें: आप 9594763763 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन की ताजा स्थिति के बारे में जान सकते हैं। आपके मिस्ड कॉल देने के 24 घंटे की भीतर हमारे प्रतिनिधि आपको कॉल करेंगे। 

4) ईमेल करें: ईमल के जरिये भी आप हमारे कस्टमर केयर विभाग से सवाल करके अपने पर्सनल लोन आवेदन से जुड़ी चिंता को दूर कर सकते हैं। आपको इसके लिए   पर सवाल भेजना होगा।  

5) चैटबोट Dia से लिखित संवाद करें: हम अपने ग्राहकों को संवाद के सबसे आधुनिक तरीके चैटबोट की सुविधा देते हैं। आप हमारे चैटबोट Dia से 24x7 संवाद करके अपने पर्सनल लोन आवेदन की ताजा स्थिति जान सकते हैं। 

6)  एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप के जरिये: हमारे मौजूदा ग्राहक एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप के जरिये अपने पर्सनल लोन आवेदन की ताजा स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें। अगर आप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर हैं तो  गूगल प्ले स्टोर में जाएं। अगर आप आईओएस प्लेटफॉर्म पर हैं एप्पल आईट्यून्स स्टोर में जाएं। स्कैन करके भी आप अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

अतिरिक्त पढ़ें: 5 फैक्टर जो पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करते हैं |

ऑनलाइन लोन ऐप के फीचर्स और फायदे:

  • बिना कुछ भी गिरवी रखे रु. 25 लाख तक फटाफट पर्सनल लोन पाएं
  • दुनिया के किसी भी कोने से कभी भी एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें
  • बिना झंझट और परेशानी के दस्तावेज जमा करने की सुविधा
  • केवल अपनी बुनियादी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत
  • आवेदन से लेकर पैसे मिलने तक की प्रक्रिया पर डिजीटल तरीके से सीधे नजर रखें
  • मंजूरी मिलने के 30 मिनट के अंदर स्वीकृत लोन रकम आपके पंजीकृत बैंक खाते में डाल दी जाएगी
  • आप लोन एप्लीकेशन की ताजा स्थिति जान सकते हैं

एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की किसी शाखा में जाकर अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन की ताजा स्थिति के बारे में जान सकते हैं। अपने नजदीकी शाखा के बारे में जानने के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति ब्रांच लोकेटर टैब टैब पर क्लिक करें। 

तो, देर किस बात की। आपको आपके पर्सनल लोन एप्लीकेशन की ताजा स्थिति घर बैठे पता करने की सुविधा मिल रही है। ऐसे में घर भर बैठे ही एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सलन लोन के लिए इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर दें

Page also available inइंग्लिश - English

Was this helpful?

Yesyes vote
Nono vote
Sorry about that
How can we improve it:
Submit

इंस्टा लोन ऐप डाउनलोड करें

केवल 2 मिनटों* में 25 लाख* रुपए तक का पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करें।

Download app on Google Play Store
एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करें, ऑनलाइन आवेदन करें!

Related Video

*नियम और शर्तें लागू। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के विवेक पर लोन वितरित किए जाते हैं |