Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

पैन कार्ड / आधार कार्ड पर कैसे और कितना मिलेगा लोन, जानिए प्रॉसेस

Published on Oct 5, 2023Updated on Nov 1, 2023

पैन कार्ड / आधार कार्ड पर कैसे और कितना मिलेगा लोन, जानिए प्रॉसेस

अक्सर लोगों को किसी जरूरी काम के लिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और पैसा भी तुरंत चाहिए होता है। अगर आपके सामने कभी भी ऐसी स्थिति आ जाए, तो आप झटपट SMFG India Credit से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको घर बैठे ही केवल आपके पैन और आधार से लोन मिल जाएगा|

पैन पर पर्सनल लोन:

पैन यानी स्थायी खाता संख्या, अद्वितीय 10 अंकों वाला एक अल्फान्यूमेरिक संख्या है। इसे आयकर विभाग जारी करता है। यह सभी भारतीय को दिया जाता है। यह पहचान संख्या के रूप में काम करता है और किसी भी प्रकार की बैंकिंग या वित्तीय लेन-देन के लिए विशेष रूप से उपयोगी और जरूरी है। आयकर रिटर्न भरने के लिए भी यह अनिवार्य है। अधिकांश बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों को किसी भी प्रकार के पर्सनल लोन देने और यहां तक कि निश्चित सीमा से अधिक लेन-देन करने के लिए भी आपके पास पैन होना चाहिए।

आधार पर पर्सनल लोन:

भारत सरकार ने आधार को अप्रैल 2010 में एक व्यापक पहचान प्रणाली के रूप में शुरू किया था। यह अद्वितीय 12 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। इसे यूआईडीएआई जारी करता है। यह पहचान के साथ-साथ पते के व्यक्तिगत प्रमाण के रूप में काम करता है। आधार सभी उपयोगकर्ता के बायोमीट्रिक डेटा को संग्रहीत करता है। साथ ही उनकी प्रामाणिकता, पहचान को सत्यापित करने और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करता है।

सरकार किसी भी वित्तीय लेन-देन में धोखाधड़ी को रोकने के एक अन्य उपाय के रूप में संस्थानों से लगातार केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहती आ रही है। आधार ऑफलाइन या ऑनलाइन केवाईसी या ई-केवाईसी के लिए आपकी नागरिकता, आवास और पहचान साबित करने के काम आता है। आधार पर्सनल लोन को फटाफट स्वीकृत होने की संभावनाओं को भी बढ़ा देता है।

केवल आधार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। लेकिन, आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए। पर्सनल लोन के लिए अपना आधार नंबर देकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। अगर आपका आधार आपके पैन और बैंक खाता से लिंक है, तो फिर लोन के लिए आपको अतिरिक्त दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है। आपको वैध पता प्रमाण, आय प्रमाण और कर्जदाता को आपके आधार कार्ड के आधार पर पृष्ठभूमि की जांच करने के लिए सहमति देनी होगी। कर्जदाता के सत्यापन और पात्रता जांच में सफल होते ही आपको आपके बैंक खाते में एक या दो दिन के भीतर या कभी इससे भी पहले धनराशि का भुगतान कर दिया जाता है।

हालांकि, आरबीआई ने कहा है कि जमा या लोन जैसे वित्तीय खातों के लिए वैध पते के प्रमाण के रूप में आधार का उपयोग नहीं किया जा सकता है। आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन के समय वैध पता का कोई सबूत देना होगा-जैसे उपयोगिता बिल/किराया समझौता/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

इनमें से कोई भी पहचान संख्या ना हो, तो मामूली लेन-देन में भी मुश्किल आ सकती है। जब आपको आधार मिल जाए, तो अपने बैंक खाता से इसे जरूर जोड़ें। इससे बैंकों से लेन-देन आसान हो जाता है। अगर आपका बैंक खाता आपके आधार और पैन से जुड़ा हुआ हो, तो पर्सनल लोन मिलना आसान हो जाता है।

लेकिन, यदि आपके पास आधार नहीं है (या है भी तो आपके पैन/बैंक खाता से लिंक नहीं है), तो फिर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया थकाऊ हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको कई दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही कर्जदाता को इसे सत्यापित करने में अधिक समय लगेगा, जिससे आवेदन को मंजूरी देने में लगने वाला कुल समय बढ़ जाएगा।

आपको कितना पर्सलन लोन मिलेगा, इसको आप लोन के लिए आवेदन करने से पहले ही हमारे ऑनलाइन पर्सनल लोन कैलकुलेटर से पता कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर में आपको अपनी मासिक आय, मासिक दायित्व, लोन चुकौती अवधि और ब्याज दर को दर्ज करना होगा।

आप ऑनलाइन पर्सनल लोन कैलकुलेटर से आसानी और फ्री में अलग अलग ब्याज दर के हिसाब से अलग अलग लोन अवधि में आपको कितनी ईएमआई चुकानी पड़ सकती है, ये पता कर सकते हैं।

इस प्रकार, कह सकते हैं कि यदि आपके पास आधार है और आपने इसे अपने पैन और बैंक खाता के साथ लिंक कर लिया है, तो अधिकांश वित्तीय संस्थानों से पर्सनल लोन लेना बेहद आसान हो जाएगा।

पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय
  • पेशा: किसी निजी लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
  • के नौकरीपेशा कर्मचारी या वर्तमान नीति के अनुसार न्यूनतम
  • कारोबार के साथ साथ स्व-नियोजित
  • आयु: 21-60 साल
  • न्यूनतम आय: नौकरीपेशा के लिए प्रतिमाह रु. 20,000-रु.25,000
  • अनिवार्य कार्य अनुभव: 1 साल
  • मौजूदा कंपनी में अनुभव: 6 माह
  • सिबिल स्कोर: 750 से अधिक

कितना पर्सनल लोन मिलेगा

  • रु. 25 लाख* तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन चुकाने के लिए 12-60 महीने का समय मिलेगा।
  • 11.99%* सालाना से ब्याज दर शुरू ।
  • प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0-6% ।
  • प्रीपेमेंट चार्ज लोन राशि का 7% तक ।

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

1- पहचान का प्रमाण - आम तौर पर स्वीकृत दस्तावेजों पासपोर्ट/ड्राइवर लाइसेंस/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड की की फोटोकॉपी

2- पते/निवास का प्रमाण- आम तौर पर स्वीकृत दस्तावेजों हालिया बिजली बिल/टेलीफोन बिल/संपत्ति कर रसीद/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट की फोटोकॉपी।

3- आय प्रमाण- आम तौर पर स्वीकृत दस्तावेज के रूप में वेतन पर्ची या आयकर टैक्स रिटर्न और बैंक विवरण मांगा जाता है।

4- विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र

5- पासपोर्ट साइज फोटो

पर्सनल लोन फीस और शुल्क:

पर्सनल लोन लेते समय आपको कुछ फीस और शुल्क ध्यान में रखना चाहिए।

फीस और शुल्क  
फीस टाइप लागू शुल्क
ईएमआई भुगतान की देरी पर ब्याज अतिरिक्त ब्याज चार्ज के तहत दी गई जानकारी**
चेक/ कैश कलेक्शन (प्रति कलेक्शन) शून्य
अस्वीकृत चेक/ ईसीएस/ एनएसीएच (चेक / ईसीएस/ एनएसीएच / प्रति अस्वीकरण प्रति प्रस्तुतीकरण) रु. 300
पोस्ट डेटेड चेक को ईसीएस में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध) रु. 500
ईसीएस को पोस्ट डेटेड चेक में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध) रु.500
लोन कैंसिलेशन शुल्क (पहली ईएमआई से पहले लोन कैंसिल करने पर रु. 1,000
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0%-6%

**अतिरिक्त ब्याज (भुगतान चूक के लिए लागू): बकाया राशि, जो ओवरड्यू है, का 24% प्रति वर्ष, जिसकी गणना दिन-प्रतिदिन के आधार पर की जाती है

लोन SMFG India Credit के विवेकानुसार वितरित किये जाते हैं।

Was this helpful?

Yesyes vote
Nono vote
Sorry about that
How can we improve it:
Submit

इंस्टा लोन ऐप डाउनलोड करें

केवल 2 मिनटों* में 25 लाख* रुपए तक का पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करें।

Download app on Google Play Store

*नियम और शर्तें लागू। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के विवेक पर लोन वितरित किए जाते हैं |