Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

क्या आपको तुरंत रु. 2 लाख का पर्सनल लोन चाहिए? एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप अलग अलग काम के लिए झटपट पर्सनल लोन ले सकते हैं। हमसे आसानी से पर्सनल लोन के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। साथ ही हमारा पात्रता मानदंड पूरा करना होगा। अगर एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के पर्सनल लोन के लिए आप पात्र हैं, तो इस लिंक पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दें।

रु. 2 लाख पर्सनल लोन के लिए घर बैठे अप्लाई करने के तरीके

  1. एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के वेबपेज पर जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ करें।
  2. आवेदन फॉर्म में आपका मोबाइल नंबर, PAN, पिनकोड, और रोजगार की स्थिति (वेतनभोगी या स्व-रोजगार) की जानकारी विस्तार से दर्ज करें।
  3. दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP का उपयोग करके फोन नंबर का सत्यापन करें और अपनी ईमेल आईडी प्रदान करें।
  4. ईमेल आईडी, जन्म तिथि, लिंग, आपकी वार्षिक आय, और नौकरी का इतिहास आवेदन में भरें।
  5. लोन की विभिन्न शर्तों और राशियों का अवलोकन करें और उन्हें स्वीकार करने पर सहमति दें।
  6. सेल्फी और आवश्यक KYC दस्तावेजों के साथ अपने आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  7. आपके बैंक खाते की जानकारी दें और उसे हमारे सिस्टम द्वारा सत्यापित करने की प्रक्रिया को अनुमति दें।
  8. बैंक खाता सत्यापन के उपरांत, आपकी वैवाहिक स्थिति, लोन के लिए उद्देश्य, पिता का नाम, माता का विवाहपूर्व नाम, और अन्य संदर्भ जानकारियां भरें।
  9. अपनी पसंदीदा भुगतान विधि का चयन करें और E-NACH प्रक्रिया को सेटअप करें।
  10. लोन समझौते की विस्तृत समीक्षा करें और इस पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर करें।
  11. अंत में, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के साथ लोन समझौते की पुष्टि करें और इस प्रकार लोन प्रक्रिया को संपूर्ण करें।
  12. एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के जरिए अपना पर्सनल लोन सुनिश्चित करें। निर्दिष्ट चरणों को क्रियान्वित करके, आज ही अपने वित्तीय सपनों की दिशा में पहला कदम उठाएं।

रु. 2 लाख के पर्सनल लोन की 1 से 5 साल की ईएमआई?(समझने के लिए)

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी ईएमआई जान लेंगे, तो अच्छा रहेगा। हमारा ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर आपको पर्सनल लोन लेने से पहले उसकी ईएमआई जानने में मदद करेगा।

लोन रकम (रु. में)

ब्याज दर (सालाना)

अवधि (साल में)

ईएमआई (रु. में)

रु. 2 लाख 

13%

1

17,769

2

9,414

3

6,642

4

5,266

5

4,448

(डिस्क्लेमर: यह अनुमानित ईएमआई है। वास्तविक ईएमआई अलग हो सकती है।)  

रु.2 लाख के पर्सनल लोन की विशेषता

  1. झटपट मंजूरी: अपनी लोन पात्रता जांचें, लोन फॉर्म ऑनलाइन भरें, डिजिटल डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और लोन की फटाफट मंजूरी पाएं!
  2. ऑनलाइन खाता एक्सेस: सभी प्रक्रियाएं आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन हैं। आपके लोन विवरण हमेशा आपकी अंगुलियों पर होते हैं। भविष्य के भुगतान पर नजर रखें। 
  3. अंतिम मंजूरी के 30 मिनट* के भीतर लोन प्राप्त करें।
  4. कुछ गिरवी नहीं रखना होगा*
  5. लोन चुकौती अवधि: कम से कम 12 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने। 
  6. सालाना ब्याज दर: 13% सालाना से शुरू 
  7. कोई छुपा चार्ज नहीं: 0-6% प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के अलावा रु.2 लाख के पर्सनल लोन पर कोई छुपा चार्ज या फीस नहीं। 
  8. जरूरत के हिसाब से लोन: व्यक्तिगत जरूरत जैसे छुट्टी का आनंद लेने, मेडिकल आपातकाल, शादी विवाह, घर में सुधार जैसे कामों के हिसाब से लोन की सुविधा।

रु. 2 लाख के पर्सनल लोन के बारे में इतना सबकुछ आपने जाना, तो देर किस बात की। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए झटपट अप्लाई करें। 

*नियम व शर्तें लागू

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें

Page also available inइंग्लिश - English

*कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें और वितरण प्रक्रिया लोन आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं और अपने लोन को अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं, तो कृपया ध्यान दें कि अवधि से पहले लोन चुकाने की शर्तें और शुल्क अनुरोध के समय हमारी नीति के अनुसार लागू होंगे।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

5 वर्ष के लिए ₹2 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी?

₹2 लाख के पर्सनल लोन की सालाना 13%* ब्याज दर से 5 साल के लिए हर महीने की ईएमआई ₹4,448 बनेगी।

₹2 लाख पर्सनल लोन के लिए आपके ईएमआई को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?

₹2 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई को आवेदक का सिबिल स्कोर, आमदनी, उम्र, पात्रता, लोन की ब्याज दर, लोन की चुकौती अवधि, लोन की रकम जैसे कारक प्रभावित कर सकते हैं।

मैं अपने ₹2 लाख पर्सनल लोन के लिए ईएमआई कैसे गणना कर सकता हूं?

एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट फ्री पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर पर स्लाइडर की मदद से या सीधे बॉक्स में अपनी लोन राशि, ब्याज दर और लोन चुकौती अवधि की जानकारी देकर आप ₹2 लाख पर्सनल लोन के लिए EMI जान सकते हैं।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं ₹2 लाख पर्सनल लोन के लिए पात्र हूं?

आप एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट फ्री पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर से पता कर सकते हैं कि आप ₹2 लाख पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं या नहीं। कैलकुलेटर में आप अपने काम, अपनी उम्र, अपने रहने के स्थान, अपने सिबिल स्कोर, अपनी नागरिकता, अपनी शुद्ध मासिक आमदनी, अपनी मौजूदा मासिक ईएमआई जैसे कारकों की जानकारी देकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं।

₹2 लाख पर्सनल लोन के लागू शुल्क क्या होते हैं जब आवेदन किया जाता है?

₹2 लाख पर्सनल लोन लेते समय 0-6%* प्रोसेसिंग फीस देना होता है। इसके अलावा कोई छुपा शुल्क या फीस नहीं लगता है।

Read MoreRead Less