- Personal LoanPersonal Loan
- Business LoansBusiness Loans
- Loan Against PropertyLoan Against Property
- Home Loans
- Loan Against SecuritiesLoan Against Securities
- More Loans
- Insurance Solutions
- Value Added ServicesValue Added Services
अगर पैसे के बिना आपका कोई जरूरी काम अटक रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है! ऐसे में आपको कुछ गिरवी भी नहीं रखना होगा और ना ही आपको अपनी एफडी तुड़वानी होगी! आपकी पैसों की जरूरत पूरी करेगा एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट का रु. 1 लाख का पर्सनल लोन!
1 लाख का पर्सनल लोन लेना एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट से एकदम आसान है। लोन भी आपको झटपट मिलेगा। इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस हमारी पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना होगा। आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे। हमारी पात्रता मानदंडों और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर फ्री में मिल जाएगी। हमारी वेबसाइट से 1 लाख के पर्सनल लोन की पात्रता जांचने के साथ ही उसकी ईएमआई कितनी होगी, ये भी पता करने में मदद मिलेगी। हम 1 लाख का पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करने की सुविधा देते हैं। लोन प्राप्त करने में अगर कोई दिक्कत आ रही हो, तो तुरंत हमारे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।
1 लाख का पर्सनल लोन चुनने की एक नहीं, कई कारण हो सकते हैं।
अचानक से जब ज्यादा खर्च करना हो- अचानक से मेडिकल खर्च, शादी, बच्चों की फीस, सैर सपाटे पर जाने, घर की मरम्मत करने, कारोबार बढ़ाने जैसे कामों के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए तो 1 लाख का पर्सनल लोन हमारी मदद कर सकता है।
आसान और फटाफट मंजूरी- 1 लाख के पर्सनल लोन के आवेदन से लेकर लोन रकम की मंजूरी तक पूरी प्रक्रिया सरल और आसान है। लोन रकम का भुगतान भी फटाफट हो जाता है। पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध है।
किफायती ब्याज दर- आपका क्रेडिट स्कोर सही रहने पर आपको हमारे यहां से लोन देने वाली दूसरी कंपनियों के मुकाबले 1 लाख का पर्सनल लोन किफायती ब्याज दर पर मिलेगा।
ईएमआई के कई विकल्प- हमारे यहां लोन चुकाने के लिए ईएमआई के कई विकल्प आपको मिलेंगे।
1- झटपट मंजूरी
अपनी पर्सनल लोन की पात्रता जांचें, लोन फॉर्म ऑनलाइन भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और लोन की फटाफट मंजूरी पाएं!
2- ऑनलाइन खाता एक्सेस
सभी प्रक्रियाएं आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन हैं। आपके लोन विवरण हमेशा आपकी अंगुलियों पर होते हैं। भविष्य के भुगतान पर नजर रखें।
3- अंतिम मंजूरी के 30 मिनट* के भीतर लोन प्राप्त करें
4- कुछ गिरवी नहीं रखना होगा*
5- लोन चुकौती अवधि कम से कम 12 महीने यानी 1 साल और अधिक से अधिक 60 महीने यानी 5 साल
6-सालाना ब्याज दर
7- कोई छुपा चार्ज नहीं
लोन राशि का 5% + GST प्रोसेसिंग फीस के अलावा रु.1 लाख के पर्सनल लोन पर कोई छुपा चार्ज या फीस नहीं
8- जरूरत के हिसाब से लोन
व्यक्तिगत जरूरत जैसे छुट्टी का आनंद लेने, मेडिकल आपातकाल, शादी विवाह, घर में सुधार जैसे कामों के हिसाब से पर्सनल लोन की सुविधा
पर्सनल लोन लेते समय उसकी ब्याज दरें जरूर देखना चाहिए। ये दरें आपकी ईएमआई को सीधे प्रभावित करती हैं। 1 लाख के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 13% सालाना से शुरू होती हैं। आप एक साल से लेकर 5 साल का लोन ले सकते हैं। अगर 1 लाख का पर्सनल लोन 13% सालाना ब्याज दर 5 साल के लिए लेते हैं, तो उसकी ईएमआई रु.2275 होगी। 1 लाख के पर्सनल लोन पर जीएसटी के साथ कुल रकम का 5% प्रोसेसिंग फीस वसूला जाता है। इसके अलावा, समय से पहले लोन चुकाने पर लोन राशि का 0-7 % तक भुगतानपूर्व शुल्क लिया जाता है।
1 लाख के पर्सलन लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे:
स्व-व्यवसायी व्यक्ति को अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित की जरूरत होगी:
निम्नलिखित जमा करने के लिए (स्वयं/व्यावसायिक इकाई के लिए जैसा लागू हो):
1- पहचान प्रमाण:
2- हस्ताक्षर प्रमाण:
3- पता प्रमाण:
4- बिजनेस प्रमाण:
5- आय प्रमाण -
आयकर चालान या टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) या आईटीआर में घोषित आय के लिए फॉर्म 26एएस
आपसे अतिरिक्त दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं।
1-पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
2-आयकर रिटर्न या फॉर्म 16
अतिरिक्त डॉक्यूमंट्स का भी अनुरोध किया जा सकता है।
ऑनलाइन पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप अलग-अलग लोन अवधि के लिए EMI राशि जान सकते हैं।
ऋण राशि (रु.) |
ब्याज (प्रति वर्ष) |
व्याज (प्रति वर्ष) |
ईएमआई* (रु.) |
रु 1,00,000 |
13% |
1 |
8,932 |
2 |
4,754 |
||
3 |
3,369 |
||
4 |
2,683 |
||
5 |
2,275 |
*ये अनुमानित राशि हैं, वास्तविक ईएमआई भिन्न हो सकती है
* नियम और शर्तें लागू
* फौजदारी शुल्क के अधीन। नियम और शर्तें लागू। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट कं. लि. के विवेक पर लोन प्रदान किए जाते हैं। हमारी पालिसी के अनुसार फीस और चार्जेज पर जीएसटी लागू हो सकते हैं।
डेटा या नियम और शर्तों से संबंधित किसी भी विवाद के मामले में, कृपया इस पेज का केवल अंग्रेजी वर्शन देखें। देखने के लिए यहां क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के फैसले पर निर्भर है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
*कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें और वितरण प्रक्रिया लोन आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं और अपने लोन को अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं, तो कृपया ध्यान दें कि अवधि से पहले लोन चुकाने की शर्तें और शुल्क अनुरोध के समय हमारी नीति के अनुसार लागू होंगे।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।
₹1 लाख के पर्सनल लोन की सालाना 13%* ब्याज दर से 5 साल के लिए हर महीने की ₹2,275 ईएमआई बनेगी।
₹1 लाख* पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 13%* से शुरू होती है।
आप बिना किसी परेशानी के 1,00,000 रुपये का व्यक्तिगत लोन ले सकते हैं। आपको बस वेबसाइट पर लॉग इन करना है और सरल चरणों का पालन करना है। लगभग 30 मिनट* के बाद आपके खाते में जमा कर दी जाएगी, बशर्ते आप लोनदाता की पात्रता मानदंडों को संतुष्ट करें।
₹1 लाख का पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750* या उससे अधिक होना चाहिए। यह तीन अंकों की एक संख्या है, जो 300 से 900 के दायरे में होता है। सिबिल स्कोर से आवेदक के लोन चुकाने की विश्वसनीयता पता किया जाता है।