Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से रु. 5 करोड़ तक संपत्ति पर ऋण का लाभ उठायें। इसके तहत व्यक्तिगत या कारोबारी जरूरतों को पूरे करने के लिए अपनी कमर्शियल या रेसीडेंसियल संपत्ति को गिरवी रखकर ऋण लें। संपत्ति ऋण के लिए हमारे पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। साथ ही, कुछ दस्तावेज में देने होंगे।  

संपत्ति पर ऋण के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट:

  • सभी जरूरी जानकारियों के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का ताजा फोटो

1. आईडी प्रूफ:

  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

2. एड्रेस प्रूफ:

  • राशन कार्ड
  • टेलीफोन बिल
  • इलेक्ट्रीसिटी बिल
  • किराए का एग्रीमेंट 
  • पासपोर्ट कॉपी
  • बैंक पासबुक या स्टेटमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

3. आयु प्रमाण पत्र:

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • किसी वैधानिक संस्था से प्राप्त कोई प्रमाणपत्र

4. बैंक स्टेटमेंट:

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 6 महीने का पासबुक
  • या पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप 

5. आय संबंधी दस्तावेज:

  • फॉर्म 16 
  • पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) 

6. प्रोसेसिंग फीस चेक

7. गिरवी रखी जाने वाली संपत्ति से जुड़े दस्तावेज

स्व-नियोजित और एसएमई के लिए जरूरी अतिरिक्त दस्तावेज:

  • स्व-नियोजित के लिए: सीए द्वारा हस्ताक्षरित पिछले दो साल का इनकम स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय जानकारी   
  • एसएमई के लिए: पिछले दो साल की ऑडिट की गई वित्तीय जानकारी 

दस्तावेजों की उपरोक्त सूची सिर्फ मूल सूची है। संपत्ति पर ऋण दस्तावेजों की वास्तविक सूची आवेदन के समय आपकी प्रोफाइल, आवश्यकता और एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की नीति पर निर्भर करेगी।

ज्यादा जानकारी के लिए हमारे टोल फ्री नंबर 1800 103 6001 (रविवार, महीने के चौथे शनिवार और सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 7.00 बजे के बीच) पर आज ही हमसे संपर्क करें या हमें   पर ईमेल करें।

संपत्ति पर ऋण के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करें:

  1. हमारी वेबसाइट पर संपत्ति पर ऋण ईएमआई कैलकुलेटर वाले सेक्शन पर क्लिक करें। उस सेक्शन में मौजूद "अभी आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें। अगले पृष्ठ पर, "संपत्ति पर ऋण" चुनें। फिर वेतनभोगी या स्व-नियोजित या एसएमई में से किसी एक चुनें।
  2. आगे, आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म आएगा। फॉर्म के साथ मोबाइल नंबर और आपको भेजा गया ओटीपी भरें। 
  3. ऑनलाइन पर अनुरोध के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म पेज पर अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। फिर “नेक्स्ट” पर क्लिक करें।
  4. अगले स्टेप में अपना रोजगार विवरण दर्ज करें।
  5. उसके बाद के स्टेप में अपनी बैंक डीटेल्स दर्ज करें।
  6. अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें
  7. "सबमिट" पर क्लिक करें। आप यदि ऋण के पात्र हैं तो कुछ ही सेकंड में आपको सूचित किया जाएगा।
  8. आगे के चरणों के लिए हमारे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगें।

संपत्ति पर ऋण की पात्रता जांचें

संपत्ति पर ऋण की अपनी पात्रता जांचने के लिए हमारी आसान, मुफ्त और पारदर्शी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठायें। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

संपत्ति पर अधिक से अधिक कितना ऋण मिलेगा, पता करें

आपको आपकी संपत्ति पर कितना ऋण मिलेगा, ऋण के लिए आवेदन करने से पहले घर बैठे बैठे पता करें। यह सुविधा ऑनलाइन, आसान और फ्री उपलब्ध है। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

संपत्ति पर ऋण की विशेषता:

  • सस्ती ब्याज दर
  • लचीली पुनर्भुगतान व्यवस्था
  • संपत्ति का अधिकतम मूल्य
  • आसान, झटपट और निर्बाध प्रक्रिया
  • व्यक्तिगत और पेशेवर जरूरत के हिसाब से ऋण

ऋण के लिए आवेदन करें

Page also available inइंग्लिश - English

*कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें और वितरण प्रक्रिया लोन आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं और अपने लोन को अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं, तो कृपया ध्यान दें कि अवधि से पहले लोन चुकाने की शर्तें और शुल्क अनुरोध के समय हमारी नीति के अनुसार लागू होंगे।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रॉपर्टी पर लोन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

किसी आवासीय या वाणिज्यिक प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर प्रॉपर्टी पर लोन लिया जाता है। प्रॉपर्टी की बाजार कीमत का 70%* तक आप लोन ले सकते हैं। प्रॉपर्टी लोन का इस्तेमाल आप अपने किसी व्यक्तिगत या कारोबारी काम के लिए कर सकते हैं।

प्रॉपर्टी पर लोन के सह-आवेदक कौन हो सकता है?

प्रॉपर्टी पर लोन के सह-आवेदक तौर पर इनमें से कोई भी आवेदक का रिश्तेदार

सह-आवेदक हो सकता/सकती है-

  • पति या पत्नी अपनी पत्नी या पति के साथ लोन आवेदक हो सकते हैं
  • दो भाई मिल कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • माता-पिता लोन के साथ मिलकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अगर आप पार्टनरशिप कंपनी चलाते हैं, तो पार्टनर के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अगर आप किसी कंपनी के 76% से ज्यादा के हिस्सेदार हैं, तो, आप मिलकर आवेदन कर सकते हैं
  • अगर आप लड़की हैं और अविवाहित हैं, तो अपने माता-पिता के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं

कृपया नोट कर लीजि, अगर आप किसी प्रॉपर्टी में संयुक्त मालिक हैं, तो संयुक्त मालिक ही सह-आवेदक होने चाहिए।

प्रॉपर्टी पर लोन की प्रक्रिया क्या है?

प्रॉपर्टी पर लोन के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं:

  • पात्रता मानदंड की जांच करें और हमारे प्रॉपर्टी पर लोन पात्रता मानदंड के जरिये
  • आप पता कर सकते हैं कि आपको अधिकतम कितना लोन मिल सकता है।
  • प्रॉपर्टी पर लोन के संबंध में सभी जरूर दस्तावेज़ के बारे में पता करें और सुनिश्चित करें कि आपके पास सारे दस्तावेज़ मौजूद हैं।
  • हमारे प्रॉपर्टी पर लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें और सही अवधि चुनें
  • सभी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट कर दें
  • अब हमारे प्रतिनिधि प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे
  • इस पेज पर अभी अप्लाई करें बटन पर क्लिक करें

क्या आय के प्रमाण के बिना प्रॉपर्टी पर लोन प्राप्त किया जा सकता है?

नहीं, आय के प्रमाण के बिना प्रॉपर्टी पर लोन प्राप्त नहीं किया जा सकता है। आय के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज़ हैं-

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिचले 6 महीने का पासबुक
  • या पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16
  • पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर)

स्व-नियोजित और एसएमई के लिए जरूरी अतिरिक्त दस्तावेज:

  • सीए द्वारा हस्ताक्षरित पिछले दो साल का इनकम स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय विवरण
  • पिछले दो साल की ऑडिट किया हुआ वित्तीय विवरण

प्रॉपर्टी पर लोन को मंजूरी देने में कितना समय लगेगा?

लंबी सत्यापन प्रक्रिया की वजहसे प्रॉपर्टी पर लोन की मंजूरी देने में 15 से 30 दिनों का समय लगता है।

प्रॉपर्टी पर लोन पात्रता कैसे निर्धारित की जाती है?

प्रॉपर्टी पर लोन पात्रता दूसरे कारकों के अलावा ज्यादातर आपकी आमदनी, आपकी मौजूदा ईएमआई और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। कृपया विस्तार से जानने के लिए हमारे प्रॉपर्टी पर लोन पात्रता मानदंड पेज पर जाएं।

Read MoreRead Less