Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

अगर आपके पास लिस्टेड कंपनियों के शेयर हैं और आपको तुरंत पैसे की जरूरत है, तो शेयर मत बेचिये। शेयर पर लोन लेकर आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। शेयर, म्युचुअल फंड, ईटीएफ, बॉन्ड बगैरह सिक्योरिटीज कहलाते हैं और  एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप किसी भी सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।     

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से सिक्योरिटीज पर लोन लेने के फायदे:

  1. लोन लेने और उसकी ईएमआई चुकाने की आसान प्रक्रिया।
  2. रु.5 लाख से रु. 20 करोड़* तक लोन ले सकते हैं।
  3. हर साल 9-18%* की फ्लोटिंग ब्याज दर।
  4. इस्तेमाल की गई लोन रकम के ही ब्याज का भुगतान करना है।
  5. लिस्टेड कंपनियों के शेयर, म्युचुअल फंड, ईटीएफ, बॉन्ड, आईपीओ, ईएसओपी समेत कई सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर लोन लेने की सुविधा।
  6. सिक्योरिटीज पर लोन के लिए कम से कम वित्तीय डॉक्यूमेंट्स की जरूरत।

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से सिक्योरिटीज पर लोन लेने की पात्रता मानदंड:

  1. भारतीय नागरिक, जिनकी उम्र 21 साल या उससे अधिक हो।
  2. लोन आवेदक के पास बचत खाता, चालू खाता और डीमैट खाता होना चाहिए।
  3. लोन आवदेक के पास मंजूर किये गए कम से कम रु.10 लाख के शेयर, म्युचुअल फंड या बॉन्ड होने चाहिए।
  4. लोन आवेदक का सिबिल या क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

नोट- ये बेसिक पात्रता मानदंड हैं। असल में लोन के लिए आवेदन के समय  एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की नीतियों समेत कई दूसरे पात्रता मानदंड को देखा जाएगा।)

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से सिक्योरिटीज पर लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

  1. पैन
  2. ताजा फोटो के साथ ठीक से सही सही भरा लोन आवेदन फॉर्म
  3. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,वोटर आईडी, आदि)
  4. पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि)
  5. बैंक खाते का प्रमाण
  6. डीमैट खाते का प्रमाण
  7. डीमैट/ म्युचुअल फंड होल्डिंग स्टेटमेंट
  8. आमदनी का प्रमाण जैसे आईटीआर

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से सिक्योरिटीज पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:

  1. आसानी से हमारे ऑनलाइन लोन फॉर्म पर जाने के लिए ‘अप्लाई फॉर लोन ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  2. फॉर्म पर अपना पोर्टफोलियो का विवरण जैसे शेयर, म्युचुअल फंड, बॉन्ड की जानकारी दें। जिस कंपनी के शेयर हैं, उसका नाम और शेयरों की संख्या भी बताएं। सिक्योरिटीज की मौजूदा बाजार कीमत भी बताना है।
  3. अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, फोन नंबर, शहर, ई-मेल आईडी बगैरह दर्ज करें।
  4. इसके बाद रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा और इसके बारे में ईमेल और एसएमएस के जरिये पुष्टिकरण प्राप्त होगा।
  5. हमारे प्रतिनिधि जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।

आपके डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के बाद आपके दिये बैंक खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी। साथ ही लोन खाते का लॉग-इन विवरण भी आपको मिल जाएगा।

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से सिक्योरिटीज पर लोन लेने के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें:

लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो हमारी किसी नजदीकी शाखा में जाइये। वहां पर कस्टमर केयर प्रतिनिधि से मिलिये। इसके अलावा, हमारे टोल फ्री नंबर 1800 419 8900 पर रविवार, चौथा शनिवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कॉल कर सकते हैं। आप   पर मेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं।

इस तरह आप अपनी सिक्योरिटीज को बिना बेचे उसे गिरवी रखकर अपने लिए जरूरी पैसे जुटा सकते हैं। अगर आप सिक्योरिटीज पर लोन लेना चाहते हैं और हमारे पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, तो इस लिंक पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दीजिए।

प्रतिभूतियों पर लोन अप्लाई करें

Page also available inइंग्लिश - English

*कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें और वितरण प्रक्रिया लोन आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं और अपने लोन को अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं, तो कृपया ध्यान दें कि अवधि से पहले लोन चुकाने की शर्तें और शुल्क अनुरोध के समय हमारी नीति के अनुसार लागू होंगे।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।