तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई देश के सबसे बड़े शैक्षणिक और आर्थिक केंद्रों में से एक है। लोगों को यहां आसानी से नौकरी मिल जाती है। चेन्नई में कारोबार शुरू करना भी आसान है। चेन्नई बहुत से उभरते उद्योग-धंधों का घर है। हालांकि, चेन्नई में रोजगार के काफी मौके हैं, लेकिन यहां के लोगों के आर्थिक सफर में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहती है।
चाहे चेन्नई हो या देश का कोई और हिस्सा, लोगों को हमेशा इमर्जेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आप चेन्नई में रहते हैं और किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से झटपट पर्सनल लोन ले सकते हैं। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट लोगों की जरूरत के हिसाब पर्सनल लोन देती है। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन की मंजूरी के 30 मिनट के अंदर आपके खाते में लोन की रकम ट्रांसफर कर दिया जाता है।
चेन्नई में पर्सनल लोन की खास बात:
- लोन की झटपट मंजूरी के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं।
- रु.25 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- लोन चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय मिलेगा।
- लोन की मंजूरी के 30 मिनट* के भीतर अपने बचत खाते में लोन रकम पाएं।
- प्रोसेसिंग फीस लोन रकम की केवल 3 प्रतिशत।
- शुरुआती 6 ईएमआई के पूर्ण भुगतान के बाद लोन फोरक्लोजर की अनुमति।
- लोन पर ब्याज की दर 11.99-36 प्रतिशत वार्षिक।
- सभी प्रक्रियाएं आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन हैं। आपके लोन विवरण हमेशा आपकी अंगुलियों पर होते हैं। भविष्य के भुगतान पर नजर रखें।
चेन्नई में एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से झटपट पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। साथ ही हमारा पात्रता मानदंड भी आपको पूरा करना होगा।
चेन्नई में पर्सनल लोन के लिए पात्रता:
- राष्ट्रीयता: भारतीय
- पेशा: किसी निजी लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नौकरीपेशा कर्मचारी या वर्तमान नीति के अनुसार न्यूनतम कारोबार के साथ साथ स्व-नियोजित
- आयु: 21-60 साल
- न्यूनतम आय: नौकरीपेशा के लिए प्रतिमाह रु. 20,000
- अनिवार्य कार्य अनुभव: 1 साल
- मौजूदा कंपनी में अनुभव: 6 माह
- न्यूनतम सिबिल स्कोर: 750*
- इनकम के % के रूप में अधिकतम ईएमआई: 65.00%*
अगर आप हमारे पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं, तो इस लिंक पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दें।
चेन्नई में पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पर्सलन लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:
- पैन
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि)
- हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि)
- पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि)
- पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण
नौकरीपेशा व्यक्ति को अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित जमा करना होगा:
- पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
- आयकर रिटर्न या फॉर्म 16
स्व-व्यवसायी व्यक्ति को अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित की जरूरत होगी:
निम्नलिखित जमा करने के लिए (स्वयं/व्यावसायिक इकाई के लिए जैसा लागू हो):
- बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों के लिए आय गणना
- पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
- व्यापार प्रमाण (लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, जीएसटी नंबर)
- आईटी आकलन या निकासी प्रमाणपत्र
- आयकर चालान या टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) या आईटीआर में घोषित आय के लिए फॉर्म 26एएस
आपसे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं।
आपने चेन्नई में पर्सनल लोन के बारे में इतना सबकुछ जाना, तो देर किए बिना एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए इस लिंक पर जाकर अप्लाई करें।
*नियम व शर्तें लागू
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें