Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

कोयम्बटूर तमिलनाडु का औद्योगिक और वाणिज्यिक तौर पर विकसित शहरों में से एक है। चेन्नई के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां फैली टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज और कपास की खेती की वजह से इसे ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है। इसके अलावा, यह शहर टेक्सटाइल मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, स्टील और अल्युमीनियम फाउंड्रीज, पंप्स और मोटर, सोने-हीरे की जूलरी, शैक्षणिक संस्थान और आईटी सेक्टर के लिए भी जाना जाता है। 

औद्योगिक हब होने की वजह से कोयम्बटूर में हमेशा ही पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है।  एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।  

कोयम्बटूर में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

पर्सलन लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:

  1. लोन आवेदन फॉर्म सही सही भरकर ताजा फोटो के साथ जमा करें। 
  2. पैन
  3. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि)
  4. हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि)
  5. पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि)
  6. पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण

नौकरीपेशा व्यक्ति को अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित जमा करना होगा:

  1. पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
  2. आयकर रिटर्न या फॉर्म 16

स्व-व्यवसायी व्यक्ति को अतिरिक्त रूप से निम्नलिखित की जरूरत होगी:

निम्नलिखित जमा करने के लिए (स्वयं/व्यावसायिक इकाई के लिए जैसा लागू हो):

  1. बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों के लिए आय गणना
  2. पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
  3. व्यापार प्रमाण (लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, जीएसटी नंबर)
  4. आईटी आकलन या निकासी प्रमाणपत्र
  5. आयकर चालान या टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) या आईटीआर में घोषित आय के लिए फॉर्म 26एएस

आपसे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं। 

पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय
  • पेशा: किसी निजी लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
  • के नौकरीपेशा कर्मचारी या वर्तमान नीति के अनुसार न्यूनतम 
  • कारोबार के साथ साथ स्व-नियोजित
  • आयु: 21-65 साल 
  • न्यूनतम आय: नौकरीपेशा के लिए प्रतिमाह रु. 20,000
  • अनिवार्य कार्य अनुभव: 1 साल 
  • मौजूदा कंपनी में अनुभव: 6 माह
  • न्यूनतम सिबिल स्कोर: 750*
  • इनकम के % के रूप में अधिकतम ईएमआई: 65.00%* 
  • पर्सनल लोन की ब्याज दर: 11.99-36%* 
  • पर्सनल लोन चुकाने की अवधि: 12-60 महीने 

पर्सनल लोन फीस और शुल्क:

पर्सनल लोन लेते समय आपको कुछ फीस और शुल्क ध्यान में रखना चाहिए। 

फीस और शुल्क 

फीस टाइप

 लागू शुल्क 

ईएमआई भुगतान की देरी पर ब्याज

अतिरिक्त ब्याज चार्ज के तहत दी गई जानकारी**

चेक/ कैश कलेक्शन (प्रति कलेक्शन)

शून्य 

अस्वीकृत चेक/ ईसीएस/ एनएसीएच (चेक/ ईसीएस/ एनएसीएच/प्रति अस्वीकरण प्रति प्रस्तुतीकरण)

रु. 300

पोस्ट डेटेड चेक को ईसीएस में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध)

रु. 500

ईसीएस को पोस्ट डेटेड चेक में बदलने पर स्वैप शुल्क (प्रति अनुरोध)

रु.500

लोन कैंसिलेशन शुल्क (पहली ईएमआई से पहले लोन कैंसिल करने पर 

रु. 1,000

प्रोसेसिंग फीस 

लोन राशि का 0%-6% 

**अतिरिक्त ब्याज (भुगतान चूक के लिए लागू): बकाया राशि, जो ओवरड्यू है, का 24% प्रति वर्ष, जिसकी गणना दिन-प्रतिदिन के आधार पर की जाती है

फोरक्लोजर शुल्क:

हम आपको लोन अवधि से पहले पूरा लोन चुकाने की सुविधा देते हैं। इसके लिए कितना शुल्क देना होगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

फोरक्लोजर शुल्क 

फोरक्लोजर शुल्क 

नौकरीपेशा के लिए

स्व-नियोजित के लिए

0 से 6 ईएमआई का पूर्ण भुगतान

अनुमति नहीं 

अनुमति नहीं 

7 से 17 ईएमआई का पूर्ण भुगतान

7%

7%

18 से 23 ईएमआई का पूर्ण भुगतान

5%

5%

24 से 35 ईएमआई का पूर्ण भुगतान

3%

3%

36 या उससे अधिक ईएमआई का पूर्ण भुगतान

0%

0%

अगर आप हमारे पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं, तो इस लिंक पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दें।

*नियम व शर्तें लागू

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें

Page also available inइंग्लिश - English