कोलकाता पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी है। राज्यों में कारोबार की सुगमता के लिहाज से पश्चिम बंगाल तीसरे पायदान पर है। इसका कारण कोलकाता में सुविधाजनक लोकेशन और जीवनयापन की कम लागत को माना जाता है। यही वजह है कि यहां बिजनेस करने के बहुत मौके हैं। कोलकाता में कारोबार शुरू करना हो, कारोबार बढ़ाना हो या फिर व्यक्तिगत जरूरतें पूरी करनी हो, पर्सनल लोन हमारी आर्थिक मदद करता है। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन के लाभ और विशेषता:
- लोन की झटपट मंजूरी के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं।
- रु.25 लाख* तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- लोन चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय मिलेगा।
- लोन की मंजूरी के 30 मिनट* के भीतर अपने बचत खाते में लोन रकम पाएं।
- प्रोसेसिंग फीस लोन रकम की केवल 3 प्रतिशत।
- शुरुआती 6 ईएमआई के पूर्ण भुगतान के बाद लोन फोरक्लोजर की अनुमति।
- लोन पर ब्याज की दर 11.99-36* प्रतिशत वार्षिक।
- सभी प्रक्रियाएं आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन हैं। आपके लोन विवरण हमेशा आपकी अंगुलियों पर होते हैं। भविष्य के भुगतान पर नजर रखें।
- आसान दस्तावेजीकरण: 1- पैन, 2- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि), 3-हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि), 4-पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि), 5-पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण, 6-पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची, 7-आयकर रिटर्न या फॉर्म 16 की जरूरत
- किसी जरूरी व्यक्तिगत काम के लिए पैसों की जरूरत पूरी करेगा।
- काम-धंधा शुरू करने या बढ़ाने में मदद करेगा।
- बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसों की कमी दूर करेगा।
- खुद या अपनों के इलाज के लिए पैसों की जरूरत पूरी करेगा।
- शादी विवाह, छुट्टी का आनंद लेने, घर को सुंदर बनाने के काम आएगा।
पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें:
- एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप की मदद से बिना किसी झंझट के झटपट रु. 25 लाख* तक पर्सनल लोन आसानी से पाएं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें।
- एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। उसमें आपको बताना है कि आप नौकरीपेशा है या गैर-नौकरीपेशा। अपना मोबाइल नंबर की जानकारी दें। फिर संबंधित पेज पर पर्सनल डीटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म सही सही भरें। अब रोजगार की स्थिति की जानकारी दें (अगर, नौकरीपेशा हैं तो नौकरीपेशा चुनें)। इसके बाद अपने बैंक खाते की डीटेल्स दें। फिर मांगे जा रहे सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी अपलोड करें। इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। ‘सबमिट’ बटन क्लिक करते ही आप कुछ सेकंड में जान जाएंगे कि आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं। आगे की जांच और वेरिफिकेशन के लिए हमारे प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। अंतिम मंजूरी मिलने के 30 मिनट* के अंदर आपके खाते में लोन के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
पर्सनल लोन के लिए पात्रता:
- राष्ट्रीयता: भारतीय
- पेशा: किसी निजी लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
- के नौकरीपेशा कर्मचारी या वर्तमान नीति के अनुसार न्यूनतम
- कारोबार के साथ साथ स्व-नियोजित
- आयु: 21-60 साल
- न्यूनतम आय:रु. 20,000-रु. 25,000 प्रति माह
- अनिवार्य कार्य अनुभव: 1 साल
- मौजूदा कंपनी में अनुभव: 6 माह
- न्यूनतम सिबिल स्कोर: 750*
- इनकम के % के रूप में अधिकतम ईएमआई: 65.00%*
अगर आप हमारे पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं, तो इस लिंक पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दें।
*नियम व शर्तें लागू
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें