Published on Jun 8, 2022Updated on Aug 19, 2024
अचानक से किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो उसके लिए पर्सनल लोन एक महत्वपूर्व जरिया बनकर उभरा है। नौकरीपेशा हो या खुद का कारोबार करने वाले पर्सनल लोन हर किसी के पैसों की जरूरत पूरी करता है। कुछ सीमा तक बिना कुछ गिरवी रखे ही आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप भी पर्सनल लोन के 5 जबर्दस्त फायदे जान लीजिए, कभी भी पैसों के लिए दूसरे की तरफ ताकना नहीं होगा।
अगर आप पर कोई ऐसा कर्ज है या कोई ऐसी देनदारी है, जिस पर पर्सनल लोन की ब्याज दर से ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है, तो ऐसे में सस्ते पर्सनल लोन लेकर उस कर्ज या देनदारी को कम कर सकते हैं या पूरा का पूरा भुगतान कर सकते हैं। जैसे मान लिया क्रेडिट कार्ड के बकाया पर सालाना 20 प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा है, लेकिन एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट सालाना 13% के हिसाब से पर्सनल लोन दे रहा है, तो समझदारी किसमें है। जाहिर है एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट का पर्सनल लोन लेकर क्रेडिट कार्ड का बकाया चुका देने में। ऐसे में आपको कम ईएमआई देनी होगी। ऐसा करके आप क्रेडिट कार्ड बिल या ऐसी ही दूसरी देनदारियों की स्थिति में सस्ता पर्सनल लोन लेकर अपने सभी कर्ज और देनदारी से मुक्ति पा सकते हैं।
इलाज लगातार महंगा होता जा रहा है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से आप को कभी अचानक से हेल्थ समस्या हो सकती है। कई बार कम खर्च में काम चल जाएगा, लेकिन कई बार खासकर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हो सकता है ऐसे में आपके पास इलाज के लिए जरूरी पैसे ना हो, तो क्या करेंगे। पर्सनल लोन आपके काम आ सकता है। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट जैसे एनबीएफसी से आप मिनटों में जहां हैं वहीं से ऑनलाइन सारी औपचारिकताएं पूरी करके झटपट पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपना या अपनों का समय पर बेहतर इलाज करवा सकते हैं।
नया कारोबार शुरू करने या कारोबार बढ़ाने के लिए अक्सर पैसों की जरूरत पड़ती है। कई बार जिस व्यक्ति पर आप भरोसा करते हैं, समय आने पर वह भी पैसा उधार देने से मुकर सकता है। ऐसे में एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट जैसे एनबीएफसी से पर्सनल लोन लेकर आप तनावमुक्त हो सकते हैं। एक सीमा तक एनबीएफसी बिना किसी चीज को गिरवी रखे ही पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं। हालांकि, इसके लिए उनकी शर्तों को मानना जरूरी होता है। तो, कारोबार शुरू करने या बढ़ाने के लिए अगर पैसों की जरूरत हो, तो इधर-उधर मत भटकें, बल्कि पर्सनल लोन लेकर अपना काम आगे बढ़ाएं। कारोबार चल निकले तो पर्सनल लोन मजे से चुकाकर जिंदगी का आनंद लीजिए।
कई बार एक ही काम करते करते इंसान की जिंदगी नीरस लगने लगती है। ऐसे में कहीं सैर-सपाटे करके आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। नौकरी या काम-धंधे से समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं सैर-सपाटे पर जाना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास पैसे कम पड़ जा रहे हैं। तो, ऐसे में पर्सनल लोन आपको मदद करेगा। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट जैसे एनबीएफसी से हर जरूरत के लिए पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं। तो, पर्सनल लोन लीजिए, मनचाही जगह घूम कर आ जाइये।
जिंदगी अप्रत्याशित है, अनिश्चित है। इंसान जैसा मानकर या जैसी योजना बनाकर चलना चाहता है, दरअसल हमेशा वैसा होता नहीं है। अगर आपके साथ कुछ अप्रत्याशित घट जाए और अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो ऐसे में पर्सनल लोन आपकी मदद करेगा। जैसे-काम-धंधा या नौकरी ठीक ठाक से चल रही हो, लेकिन अचानक से नौकरी जा सकती है या फिर काम-धंधा चौपट हो सकता है। ऐसे में अगर पास में आपातकालीन फंड ना हो और किसी दूसरे से पैसा मांगना नहीं चाहते हैं, तो झटपट एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट जैसे एनबीएफसी से संपर्क करें और जरूरत के पैसे पर्सनल लोन के तौर पर ले सकते हैं।
एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट जैसे एनबीएफसी पात्र लोगों को पर्सनल लोन देते हैं। तो, खुद से पर्सनल लोन की पात्रता जांचें, पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर से अपनी संभावित लोन रकम की EMI पता करें और झट से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके पैसों की अपनी जरूरत पूरी करें।
पर्सनल लोन आपके हर काम को आसान बनाता है, जिन्दगी की आर्थिक मुश्किलों में हमारी मदद करता है। लेकिन, ध्यान रहे पर्सनल लोन लेते हैं, तो उसकी EMI नियमित तौर पर चुकाते रहे हैं। अगर लोन नहीं चुके पा रहे हैं तो हाथ पर हाथ धरकर मत बैठें, बल्कि लोन देने वाले एनबीएफसी से बात करके कोई समाधान निकालें। EMI नहीं चुकाना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
* नियम और शर्तें लागू
* फौजदारी शुल्क के अधीन। नियम और शर्तें लागू। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट कं. लि. (पूर्व में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कं. लि.) के विवेक पर लोन प्रदान किए जाते हैं। हमारी पालिसी के अनुसार फीस और चार्जेज पर जीएसटी लागू हो सकते हैं।
डेटा या नियम और शर्तों से संबंधित किसी भी विवाद के मामले में, कृपया इस पेज का केवल अंग्रेजी वर्शन देखें। देखने के लिए यहां क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के फैसले पर निर्भर है।
कृपया ध्यान दें - यह लेख केवल आपके ज्ञान के लिए है। हमारे उत्पादों और नीतियों की पूरी समझ प्राप्त करने लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
*कृपया ध्यान दें कि यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के पूर्ण विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें, संवितरण प्रक्रिया, अवधि से पहले चुकाने की शुल्क और प्रक्रिया आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप हमारे उत्पादों और सेवाओं के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।
Was this helpful?