Published on Jun 2, 2022Updated on Aug 19, 2024
एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट का पर्सनल लोन आपकी हर व्यक्तिगत और कारोबारी जरूरत के समय मदद के लिए आपके साथ खड़ा है। लेकिन, किन स्थितियों में पर्सनल लोन आपके लिए सबसे बड़ा मददगार साबित होगा, ये लोन लेने से पहले जानना जरूरी है। तो, यहां हम ऐसी ही 7 स्थितियां बता रहे हैं, जब आपके लिए पर्सनल लोन सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
इलाज लगातार महंगा होता जा रहा है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से कभी भी किसी को अचानक से हेल्थ समस्या हो सकती है। कई बार कम खर्च में काम चल जाता है, लेकिन कई बार खासकर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हो सकता है ऐसे में आपके पास इलाज के लिए जरूरी पैसे ना हो। तो ऐसे में पर्सनल लोन काम आ सकता है। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप मिनटों में जहां हैं, वहीं से ऑनलाइन सारी औपचारिकताएं पूरी करके झटपट पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपना या अपनों का समय पर बेहतर इलाज करवा सकते हैं।
अपना देश शादियों पर बड़ा भव्य और खर्चीला आयोजन के लिए जाना जाता है। अगर आप अपनी या अपने बच्चों की शादी के सपने देख रहे हैं, तो जाहिर है आपके पास शादी के आयोजन के लिए काफी सारे पैसे होने चाहिए। तो, अगर आपके पास आयोजन के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट मिनटों में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट की वेबसाइट पर जाकर खुद से ऑनलाइन पर्सनल लोन की पात्रता पता करना है। लोन लेने से पहले पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर से अपनी संभावित लोन रकम की EMI भी जान लें और बिना देर किये ऑनलाइन आवेदन करके पैसों की अपनी जरूरत पूरी करें।
कई बार हमें नौकरी की वजह से या व्यक्तिगत कारणों से घर बदलना पड़ता है। नए घर में जाने को लेकर मन में एक अलग सा अहसास होता है। हालांकि, चुनौतियां भी कम नहीं होती हैं। नए घर में जाना कई बार काफी खर्चीला भी होता है। पहले घर के सारे सामान को नए घर में ले जाने की परिवहन लागत और फिर घर को सजाने-संवारने में आने वाला खर्च काफी मुश्किल पैदा कर देता है। ऐसे में अगर आपको उन खर्चों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत हो, तो एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट का पर्सनल लोन आपकी जरूरत पूरी करेगा।
कई बार जब हम घर का मरम्मत या नवीनीकरण या बदलाव करवाते हैं, तो उस पर अनुमानित बजट से ज्यादा खर्च हो जाता है। अनुमान से ज्यादा खर्च होने की वजह से हमें अतिरिक्त पैसों की जरूरत पड़ जाती है या फिर कुछ काम रोकना पड़ सकता है। ऐसे में काम रोकने की जगह अतिरिक्त खर्च की भरपाई करने के लिए एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से रु. 5 लाख तक का पर्सनल लोन बिना कुछ गिरवी रखे फटाफट ले सकते हैं।
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई लगातार महंगी होती जा रही है। प्री-नर्सरी हो, चाहे हायर एजुकेशन या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स कहीं भी इस महंगाई से मुक्ति नहीं है। एडमिशन, डोनेशन, ट्यूशन, परिवहन, किताब, कपड़े बगैरह के लिए पैसे देने ही होते हैं, पॉकेट खर्च भी तो देना होता है। अपने बच्चों के सपने या उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में पैसों की कमी पड़ सकती है। आप एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके बच्चों की हर जरूरत पूरी कर सकते हैं, ताकि पैसों की कमी की वजह से आपके बच्चे के सपने अधूरे ना रह जाए।
कई बार एक ही काम करते करते इंसान की जिंदगी नीरस लगने लगती है। ऐसे में कहीं सैर-सपाटे करके आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। नौकरी या काम-धंधे से समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं सैर-सपाटे पर जाना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास पैसे कम पड़ जा रहे हैं। तो, ऐसे में पर्सनल लोन आपको मदद करेगा। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट हर जरूरत के लिए पर्सनल लोन की पेशकश करता है। तो, पर्सनल लोन लीजिए, मनचाही जगह घूम कर आ जाइये।
आज तकनीक काफी तेजी से बदल रही है। इस बदलती तकनीक के साथ बदलना हमारी मजबूरी भी है और आवश्यकता भी। हर दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए मनोरंजन इकाइयों से लेकर घरेलू उपकरणों तक हर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अब स्मार्ट ’तकनीक के साथ एकीकृत हैं। अगर तकनीक के साथ नहीं बदले, तो हम दूसरे से काफी पीछे छूट जाएंगे। हालांकि, इसके लिए पैसों की जरूरत होती है। तो, अगर आपके पास पैसे नहीं हों, तो एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन लेकर बदलाव के साथ कदमताल कर सकते हैं।
* नियम और शर्तें लागू
* फौजदारी शुल्क के अधीन। नियम और शर्तें लागू। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट कं. लि. (पूर्व में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कं. लि.) के विवेक पर लोन प्रदान किए जाते हैं। हमारी पालिसी के अनुसार फीस और चार्जेज पर जीएसटी लागू हो सकते हैं।
डेटा या नियम और शर्तों से संबंधित किसी भी विवाद के मामले में, कृपया इस पेज का केवल अंग्रेजी वर्शन देखें। देखने के लिए यहां क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि लोन एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट के फैसले पर निर्भर है।
कृपया ध्यान दें - यह लेख केवल आपके ज्ञान के लिए है। हमारे उत्पादों और नीतियों की पूरी समझ प्राप्त करने लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
*कृपया ध्यान दें कि यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है। लोन एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट के पूर्ण विवेक पर वितरित किए जाते हैं। अंतिम अनुमोदन, लोन शर्तें, संवितरण प्रक्रिया, अवधि से पहले चुकाने की शुल्क और प्रक्रिया आवेदन के समय एस.एम.एफ.जी इंडिया क्रेडिट की नीति के अधीन होगी। यदि आप हमारे उत्पादों और सेवाओं के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हम अपनी सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करने के प्रयास करते हैं। हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण के बीच सामग्री में किसी भी अंतर के मामले में, अंग्रेजी पृष्ठ में दी गई जानकारी को अंतिम माना जाना चाहिए।
Was this helpful?