Fullerton India Credit Co. Ltd. is Now SMFG India Credit Co. Ltd.

पर्सनल लोन ईएमआई की गणना करें

`
50,00025,00,000
महीने
12 Months60 Months

11.99 सालाना ब्याज दर मानते हुए

आपकी EMI*   11,767  पर्सनल लोन अप्लाई करें

नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन

केवल सैलरी से घर चलाना मुश्किल लग रहा है, तो पर्सनल लोन की मदद आप ले सकते हैं। आपको अपना होम लोन खत्म करना हो, सपने की कार खरीदनी हो, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या उनके शादी-विवाह के लिए पैसे जुटाना हो, पर्सनल लोन आपकी हर जरूरत पूरी करेगा। यह आपकी अलग-अलग वित्तीय जरूरतों के लिए आसानी से बहुत ही कम समय में मिल जाता है।   

 एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से आप अलग अलग काम के लिए झटपट पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। साथ ही पात्रता मानदंड पूरा करना होगा।  

पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय
  • पेशा: किसी निजी लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
  • के नौकरीपेशा कर्मचारी या वर्तमान नीति के अनुसार न्यूनतम 
  • कारोबार के साथ साथ स्व-नियोजित
  • आयु: 21-60 साल 
  • न्यूनतम आय: रु. 20,000-रु.25,000 प्रतिमाह
  • अनिवार्य कार्य अनुभव: 1 साल 
  • मौजूदा कंपनी में अनुभव: 6 माह
  • न्यूनतम सिबिल स्कोर: 750*
  • इनकम के % के रूप में अधिकतम ईएमआई: 65.00%* 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पर्सलन लोन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:

  • पैन
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि)
  • हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, पैन कार्ड, आदि)
  • पता प्रमाण (पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल-गैस या बिजली बिल, वोटर आईडी,राशन कार्ड, किराया समझौता, आदि)
  • पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण
  • पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
  • आयकर रिटर्न या फॉर्म 16

आपसे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं।

पर्सनल लोन की विशेषता:

  • लोन की झटपट मंजूरी के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं। 
  • रु.25 लाख* तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। 
  • लोन चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय मिलेगा। 
  • लोन की मंजूरी के 30 मिनट* के भीतर अपने बचत खाते में लोन रकम पाएं। 
  • प्रोसेसिंग फीस लोन रकम की केवल 3 प्रतिशत। 
  • शुरुआती 6 ईएमआई के पूर्ण भुगतान के बाद लोन फोरक्लोजर की अनुमति। 
  • लोन पर ब्याज दर 11.99-36* प्रतिशत वार्षिक।  
  • सभी प्रक्रियाएं आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन हैं। आपके लोन विवरण हमेशा आपकी अंगुलियों पर होते हैं। भविष्य के भुगतान पर नजर रखें। 

व्यक्तिगत जरूरत जैसे छुट्टी का आनंद लेने, मेडिकल आपातकाल, शादी विवाह, घर में सुधार जैसे कामों के हिसाब से लोन की सुविधा।

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के तरीके:

  1. एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन पर्सनल लोन ऐप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर लें और बिना किसी झंझट के झटपट रु. 25 लाख* तक पर्सनल लोन पाएं।
  2. इस लिंक पर जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। उसमें आपको बताना है कि आप नौकरीपेशा हैं या गैर-नौकरीपेशा। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर संबंधित पेज पर पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, शहर, ईमेल आईडी बगैरह के साथ आवेदन फॉर्म सही सही भरें। रोजगार की स्थिति बताएं। फिर अपने बैंक खाते की डीटेल्स दें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें। ‘सबमिट’ बटन क्लिक करते ही जान जाएंगे कि आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं। आगे की जांच और वेरिफिकेशन के लिए हमारे प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। अंतिम मंजूरी मिलने के 30 मिनट के अंदर आपके खाते में लोन के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

पर्सनल लोन के बारे में आपने इतना सबकुछ जाना, तो देर क्यों करना। एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए इस लिंक पर जाकर झटपट अप्लाई कर दें।

*नियम व शर्तें लागू

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें

Page also available inइंग्लिश - English

उपकरण और कैलकुलेटर

एस. एम. एफ. जी. इंडिया क्रेडिट आपकी वित्तीय जरूरतों के लिए एक सूचित निर्णय लेने में आपकी मदद करने के लिए कैलकुलेटर की एक श्रृंखला प्रदान करता है। आप जिस ऋण राशि के लिए पात्र हैं, उसका त्वरित अनुमान प्राप्त करने के लिए इन निःशुल्क व्यक्तिगत ऋण कैलकुलेटरों तक पहुंचें। नियम और शर्तें लागू होती हैं।

जानकारी केंद्र

यहां कुछ लेख दिए गए हैं जो आपको हमें और हमारे उत्पादों को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकते हैं।



आधार और पैन पर ₹50,000 का लोन कैसे मिलता है
Personal Loan

आधार और पैन पर ₹50,000 का लोन कैसे मिलता है

बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनकी शादी, मेडिकल इमर्जेंसी या सैर-सपाटे के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए, त…

सिबिल स्कोर के बिना पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें
Personal Loan

सिबिल स्कोर के बिना पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें

SMFG India Credit से पर्सनल लोन पाने के लिए जरूरी योग्यता तो होनी ही चाहिए। साथ ही, आपका सिबिल स…

आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ₹2,00,000 का लोन कैसे लें
Personal Loan

आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ₹2,00,000 का लोन कैसे लें

जिंदगी में हमें कभी भी अचानक से पैसों की झटपट जरूरत पड़ जाती है। जैसे-शादी या इलाज के लिए, छुट्ट…

 

हम आपकी सहायता किस तरह से कर सकते है?

 

संपर्क में रहें

कोई प्रश्न है? आप नीचे सूचीबद्ध किसी भी चैनल के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

 
निःशुल्क फ़ोन नंबर
Phone
1800 103 6001 समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक (सार्वजनिक छुट्टियों और हर महीने के चौथे शनिवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार)
 

ईएमआई का भुगतान करें